scorecardresearch

Sambhal में मिली बावड़ी का क्या है राज़ ? देखिए Ground Report

संभल पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. पहले सर्वे के दौरान संभल में हिंसा, फिर प्राचीन मंदिर और कूपों का मिलना उसके बाद संभल के सांसद के खिलाफ बिजली चोरी पर बवाल और अब संभल के एक इलाके में बावड़ी का मिलना इसे लगातार खबरों में बनाये हुए है. संभल में बावड़ी की खुदाई में करीब 150 साल पुरानी बावड़ी मिली है. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल इसी मुद्दे पर होंगे.