कार्यक्रम में आज उस मुद्दे पर बात होगी जो आपके हमारे बच्चों की सेहत से जुड़ा है. वो सवाल होंगे जो हर मां-बाप को सावधान करने वाले हैं. बात एक दवा से जुड़ी है और दवा है खांसी की. जिस दवा की हम बात कर रहे हैं वो एक कफ सिरफ है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानलेवा बताया है. हमारे सातों सवाल आज इसी मुद्दे पर केंद्रित हैं.
In the program today, there will be a talk on that issue which is related to the health of your children. Those will be the questions that are going to caution every parent. The matter is related to a medicine and the medicine is of cough. The medicine we are talking about is a cough syrup,