सभी स्कूलों का एक ड्रेस कोड होता है, जिसका पालन सभी को करना होता है.इसे नियम पालन को स्टूडेंट्स के अनुशासन से भी जोड़ कर देखा जाता है , लेकिन कर्नाटक के उडुपी में एक सरकारी स्कूल की कुछ अल्पसंख्यक छात्राओं ने अपने मौलिक अधिकारों का हवाला देते हुए स्कूल की यूनिफॉर्म पहनने से इनकार करते हुए हिजाब पहन कर क्लास करने की कोशिश की ...लेकिन स्कूल प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. ये पूरा बवाल बच्चों की परीक्षा के महज दो महीने पहले खड़ा हुआ है. ऐसे में आज के सवाल इसी मुद्दे पर होंगे.
The hijab controversy continuously increasing in Udupi Karnataka. The High Court has referred the matter to a larger Bench. Meanwhile. Watch the video for more details.