scorecardresearch

सूरदास जी के एकतारा ने छेड़ी ऐसी गाथा...देखें अच्छी बात Anup Jalota के साथ

आज के अच्छी बात के एपिसोड में अनूप जलोटा अच्छी बात शो के महत्व को बता रहे हैं, साथ ही सूरदास का भगवान श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम की चर्चा कर रहे हैं. भगवद भक्ति में लीन रहने वाले सूरदास ने अपने को पूरी तरह से कृष्ण भक्ति में समर्पित कर दिया था. मान्यता है कि कृष्णभक्ति के चलते उन्होंने महज 6 साल की उम्र में अपने पिता की आज्ञा लेकर घर छोड़ दिया था. इसके बाद से ही वे युमना तट के गौउघाट पर रहने लगे. कहते हैं जब वह भगवान कृष्ण की लीला भूमि वृन्दावन वृन्दावन धाम की यात्रा पर निकले तो उनकी मुलाकात बल्लभाचार्य से हुई. देखें अच्छी बात.

In today's episode of Achi Baat, Anoop Jalota explains the importance of the show Achi Baat Show, as well as the love of Surdas for Lord Krishna. Surdas, who was engrossed in devotion to God, devoted himself completely to Krishna's devotion. It is believed that due to their devotion to Krishna, he left the house at the age of only 6 with the permission of his father. Watch the video for more information.