आतंकियों की तलाश में ये मेगा सर्च ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के पुंछ में चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक मुठभेड़ के बाद से फरार आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इसीलिए सर्च ऑपरेशन में जुटे जवान पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके की घेराबंदी कर चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं. एक दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने सुरनकोट के लसाना गांव में तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बल पर हमला कर दिया. जिस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
डीआरडीओ ने 30 किलोवॉट का लेज़र हथियार बनाया है जो 5 किलोमीटर तक ड्रोन, हेलिकॉप्टर और मिसाइल जैसे हवाई खतरों को नष्ट कर सकता है। इस लेज़र वेपन सिस्टम का आंध्र प्रदेश के कुरनूल में सफल परीक्षण किया गया. यह क्षमता पहले सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास थी, अब भारत भी इस समूह में शामिल हो गया है. डीआरडीओ के अध्यक्ष ने कहा कि भारत अब उन देशों में से एक है जिनके पास अपना लेज़र हथियार बनाने की क्षमता है.
देशभर में बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. पंजाब और हरियाणा में विशेष उत्साह देखा गया. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और मई के अंत तक पूरा होने की संभावना है. मंदिर निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक अयोध्या में शुरू हुई है.
देश भर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. प्रयागराज से लेकर रामनगरी अयोध्या तक और जयपुर से लेकर प्रयादराज तक हनुमान जनमोत्सव धूमधाम से मनाया गया. आज का दिन भगवान राम के सबसे बड़े भक्त और भगवान शिव के अवतार माने जाने वाले हनुमान जी को समर्पित होता है. हर साल ये पर्व चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस खास मौके पर भक्तजन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं, मंदिरों में पूजा करते हैं और कई धार्मिक आयोजन करते हैं. मान्यता है कि आज के दिन श्रद्धा से केसरीनंदन की पूजा करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं और सुख-शांति का मार्ग खुलता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3884 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें सड़क, बिजली, अंडरपास, फ्लाईओवर और खेल सुविधाएं शामिल हैं। यह प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका वाराणसी का 50वां दौरा था। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की और कुछ उत्पादों को जीआई टैग प्रदान किया।
अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात मौसम की. भीषण गर्मी के बीच देश के उत्तरी-पश्चिमी राज्यों में मौसम का मिजाज बदल चुका है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में आंधी और बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी-पश्चिमी राज्यों के मैदानी इलाकों में अगले 2 दिन बारिश की संभावना है. ऐसे में चुभती-जलती गर्मी के बीच लोगों के लिए ये बारिश राहत बनकर आई है.
चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। इस बार यात्रा में प्लास्टिक बैन किया गया है और फिट इंडिया मुहिम से जोड़ा गया है। अब तक लगभग 26 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जो एक नया रिकॉर्ड बनने की ओर है। उत्तराखंड सरकार व्यापक तैयारियां कर रही है, जिसमें सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और यातायात व्यवस्था शामिल हैं। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में गर्मी से राहत की संभावना जताई है।
प्लास्टिक और कांच की बोलतों में पैक ये जल कोई मामूली जल नहीं है. बल्कि ये संगम का पवित्र जल है. जिसकी डिमांड महाकुंभ खत्म होने के बाद भी लगातार बनी हुई है. ये डिमांड देश के अलग-अलग राज्यों से भी आ रही है. और विदेशों से भी आ रही है. इसीलिए इस मांग को पूरा करने का जिम्मा उठाया है. स्वयं सहायता समूह की इन महिलाओं ने. जो महाकुंभ खत्म होने के बाद से त्रिवेणी के जल की करीब 50 हजार बोतल तैयार कर चुकी हैं. जिन्हें नागपुर की शिव शंभू ग्रुप सोसायटी को भेजा गया.
महीना अप्रैल का मगर, गर्मी के तेवर मई और जून वाले हैं. इन दिनों आसमान से सूरज ऐसी गर्मी बरसा रहा है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है. ये हाल किसी एक शहर या फिर किसी एक राज्य का नहीं है बल्कि उत्तर-पश्चिम भारत में इन दिनों गर्मी झुलसा देने वाली पड़ रही है. जिसकी गवाही अलग-अलग शहरों से आई ये तस्वीरें दे रही हैं. सबसे ज्यादा बुरा हाल गुजरात और मध्य प्रदेश का है. जहां कई शहरों में पारा अभी से 40 डिग्री को पार कर चुका है.
रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में भव्य उत्सव मनाया गया। रामलला का सूर्य तिलक किया गया और सरयू तट दीपों से जगमगा उठा. देशभर में रामनवमी का जश्न मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में पंबन पुल का उद्घाटन किया और 8300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. अनंत अंबानी ने 9 दिन की पदयात्रा पूरी करके द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन किए.
रामनवमी पर अयोध्या में भव्य तैयारियां की गई हैं. राम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा और 3 लाख लड्डुओं का भोग लगेगा. लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है, जिनकी संख्या 20 लाख से ज्यादा हो सकती है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. रामनवमी पर श्रद्धालुओं पर ड्रोन से सरयू नदी के जल का छिड़काव होगा.