सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जायडस कैडिला को वैक्सीन के एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है.12 साल और उससे ज़्यादा की उम्र के बच्चों के लिए जायकोव डी को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है.बच्चों के लिए इस वैक्सीन की कीमत जानने के उत्सुकता आपमें जरूर होगी. जायडल कैडिला सरकार को वैक्सीन की एक खुराक 265 रूपए में देगी,लेकिन वैक्सीन देने के लिए डिस्पोजेबल जेट एप्लीकेटर की जरूरत होगी जिसकी कीमत 93 रुपए होगी यानी एक खुराक वैक्सीन की कीमत सरकार 358 रुपए चुकाएगी. इस तरह तीन डोज की कीमत 1078 रुपए होगी यानी एक बच्चे को वैक्सीन की पूरी डोज देने के लिए सरकार 1078 रुपए देगी. ये वैक्सीन प्राइवेट अस्पताल में कितने में दी जाएगी ये अभी तय नहीं हुआ है. DNA आधारित और स्वदेशी वैक्सीन जायकोव डी की खूबियां जानने समझने के लिए हमारी टीम अहमदाबाद में जायडस कैडिला की लैब में पहुंची और एमडी शर्विल पटेल से बातचीत की. देखिए Exclusive रिपोर्ट.
The Union Health Ministry is learnt to have given the go-ahead to initiate the preparatory work for the introduction of the indigenously developed world's first DNA-based Covid jab, which in all probability will be given to adults initially under the country's vaccination drive, sources in the know of developments said. Zydus Cadila has agreed to bring down the price of its COVID-19 vaccine to ₹ 265 a dose following persistent negotiations by the government.