scorecardresearch

37 साल की महिला का दिल और फेफड़े दोनों ट्रांसप्लांट किया गया, मिली नई जिंदगी

मेडिकल साइंस इतनी तरक्की कर रहा है कि अब मुश्किल हालातों में मरीज को बचाने की पूरी कोशिश होती है. शरीर का कोई अंग खराब हो जाए तो उसे बदलकर दूसरा लगाने की भी तकनीक आ गई है. मेडिकल साइंस में खराब अंग को सही अंग से बदलने की प्रक्रिया को ट्रांसप्लांट कहा जाता है और ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है. पुणे के अस्पताल में 37 साल की महिला का दिल और फेफड़े दोनों का ट्रांसप्लांट किया गया. 11 साल ऑक्सीजन सिलेंडर पर जिंदगी जी रहीं प्राजक्ता को ट्रांस्पलांट ने नई उम्मीद दी.

Medical science is progressing so much that now every effort is made to save the patient in difficult situations. In medical science, the process of replacing the defective organ with the right one is called transplant and India is moving ahead in the field of transplant. Both the heart and lungs of a 37-year-old woman were transplanted in a Pune hospital. Transplant gave new hope to Prajakta, who was living life on oxygen cylinder for 11 years.