नौसेना को नया ध्वज सौंपा गया. जिसमें से अंग्रेजों की निशानी क्रॉस का लाल निशान हटा दिया गया और अब नये नेवी फ्लैग में ऊपर बाईं ओर तिरंगा बना हुआ है. वहीं बगल में नीले रंग के बैकग्राउंड पर गोल्डन कलर में अशोक चिह्न बना है, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है. जिस पर अशोक चिह्न बना है. इस नए ध्वज में छत्रपति शिवाजी महाराज के चिन्ह को अपनाया गया है. जो असल में छत्रपति शिवाजी महाराज की शाही मुहर है. नए फ्लैग में नीचे संस्कृत भाषा में 'शं नो वरुणः' लिखा है. जिसका मतलब है कि 'हमारे लिए वरुण शुभ हों'. हमारे देश में वरुण को समुद्र का देवता माना जाता है. इसलिए नेवी के नए निशान पर ये वाक्य लिखा गया है.
The new flag was handed over to the Navy. From which the red mark of the cross, the symbol of the British, was removed and now the tricolor remains in the top left in the new navy flag. At the same time, on the blue background, there is an Ashoka symbol in golden color, under which Satyamev Jayate is written. On which the Ashoka symbol is made.