scorecardresearch

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, अमृत स्नान पर करोड़ों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

Mahakumbh 2025: अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात महाकुंभ की जिसके दूसरे अमृत स्नान पर सभी 13 अखाड़ों और करोड़ों आस्थावान लोगों ने संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाई. हालांकि, आज के अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के साधु-संतों को थोड़ा इंतजार करना पड़ा.क्योंकि, आम श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा संगम तट पर पहुंच गई. जिसे संभालने में प्रशासन को अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ी, तब जाकर दोपहर में अखाड़ों ने बारी-बारी से अमृत स्नान किया. मौनी अमावस्या के इस खास मौके पर जो लोग प्रयागराज नहीं पहुंच पाए, उन्होंने ऋषिकेश, हरिद्वार, गंगासागर और वाराणसी जैसी जगहों पर गंगा में स्नान किया.