scorecardresearch

CCTV के जरिए चप्पे-चप्पे की निगरानी, चौक-चौराहों पर पेट्रोलिंग टीम, देखें Ayodhya में कैसी है Ram Navami की तैयारी

अयोध्या में रामनवमी पर्व को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इन तैयारियों के तहत क्राउड मैनेजमेंट, पार्किंग का इंतजाम, सुरक्षा और स्वास्थ को लेकर तैयारी की जा रही है. अनुमान है कि 25-30 लाख लोग रामनवमी पर दर्शन करने अयोध्या पहुंचे सकते हैं. जिसके चलते प्रशासन इन दिनों युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है. कोशिश यही की रामनवमी पर अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए कोई परेशानी ना उठानी पड़े.

Currently, preparations for Ram Navami are in full swing in Ayodhya. The administration is actively gearing up to manage the influx of devotees, particularly during Ram Navami.