scorecardresearch

कलयुग में त्रेता युग जैसा विवाह ! Janakpur के लिए निकली राम बारात, 6 दिसंबर को विवाह... 8 दिसंबर को होगी विदाई... देखिए ये रिपोर्ट

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात राम बारात की. तिलकोत्सव के भव्य आयोजन के बाद अब बारी राम और सीता के ब्याह की है. जिसके लिए आज अयोध्या नगरी से राम बारात गाजे-बाजे के साथ जनकपुर के लिए रवाना हुई. जो 3 दिसंबर को जनकपुर पहुंचेगी. जहां विवाह की रस्में तीन दिनों तक चलेंगी और फिर 6 दिसंबर को जनकपुर के सीता मंदिर में हजारों भक्तों की मौजूदगी में सीता संग श्रीराम का विवाह होगा.