scorecardresearch

Anant Pre-Wedding: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में गाना गाते दिखें अक्षय कुमार, नाचने पर मजबूर हुआ अंबानी परिवार

पिछले कुछ दिनों से जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग की धूम देखने को मिल रही है. इस सेलिब्रेशन बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स और राजनेता भी शामिल हो रहे हैं. इस बीच अक्षय कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गाते और नाचते नजर आ रहे हैं.

In the Sangeet Ceremony, Akshay Kumar created a stir with his song at Anant-Radhika Merchant's pre-wedding.