मान्यता है कि अयोध्या में भगवान सूर्य ने एक महीने तक रुक कर भगवान राम की बाल लीलाओं के दर्शन किए. कहा जाता है कि इस एक महीने तक अयोध्या में दिन ही दिन नजर आ रहा था. जहां भगवान भास्कर आकर रुके, उस जगह को आज सूर्य कुंड के नाम से जाना जाता है. देश और दुनिया में एक ओर जहां अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की चर्चा है तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या का सूर्य कुंड भी सुर्खियों में है.
Amidst the preparations of Pran Pratishtha ceremony, Surya Kund of Ayodhya is also in the headlines. Watch this show to know the significance of Ayodhya's Surya Kund.