scorecardresearch

Chenab Rail Bridge: दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज तैयार, चिनाब रेल ब्रिज की इन खूबियों के चलते बढ़ी चीन-पाक की टेंशन

Chenab Rail Bridge: चिनाब रेल ब्रिज को दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज कहा जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसका लोकार्पण रिमोट का बटन दबाकर किया. जिसके बाद कश्मीर घाटी हर मौसम के लिए ट्रेन के जरिए देश के दूसरे हिस्सों से जुड़ गई. 2004 में निर्माण शुरू होने के साथ ही ये चिनाब ब्रिज सुर्खियों में आ गया था क्योंकि ये पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है और इसके निर्माण में करीब 27 हजार टन से ज्यादा का स्टील इस्तेमाल हुआ है.

PM Modi inaugurated the Chenab Bridge in Jammu and Kashmir on Tuesday. With taller than the Eiffel Tower in Paris, it is world’s highest railway bridge. Watch this show to know more.