scorecardresearch

IIT Madras लाया 'आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग' कोर्स, जानें कैसा होगा पाठ्यक्रम और कैसे करें रजिस्ट्रेशन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास नई सोच को प्रोत्साहित करने के लिए लीक से हटकर सोच पर आधारित आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है. अपनी तरह की इस नई नवेली पहल के तहत संस्थान का इस पाठ्यकम के जरिए स्कूल व कॉलेजों के करीब 10 लाख विद्यार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य है. इसके अलावा पेशेवरों और शोधकर्ताओं को भी इससे जोड़ा जाएगा. ये पाठ्यक्रम एकदम मुफ्त है और इससे स्कूल और कॉलेज के छात्रों, खासकर ग्रामीण भारत में रहने वाले छात्रों को विशेष फायदा होगा. देखिए रिपोर्ट.

The Indian Institute of Technology, Madras is set to start first-of-its-kind 'Out of the Box Thinking' course from July 2022. Watch this report to know more.