कोरोना के केस घटते ही पाबंदियों में छूट मिल गई और जिंदगी पहले की तरह पटरी पर लौट आई. लेकिन इस बीच मुंबई में कोरोना के एक नए वैरिएंट का पहला केस मिलने की खबर आई. और इस खबर ने चौथी लहर को लेकर चिंता बढ़ा दी है. आईआईटी कानपुर पहले ही जून में चौथी लहर की आंशका जता चुका है. मुंबई से कोरोना के नए वैरिएंट XE के पहले केस की खबर आई है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई. लेकिन अब एक सवाल सबके मन में जरूर है कि ये नया वैरिएंट XE, क्या भारत में चौथी लहर ला सकता है? देखिए रिपोर्ट.
Amid reports of India's first case of Coronavirus variant XE in Mumbai, the Union Health Ministry has refuted such claims. Watch this show to know all about the XE variant of COVID.