Mahakumbh 2025: अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात महाकुंभ की जिसका आज 16वां दिन है और इन 16 दिनों के भीतर अब तक करीब 15 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. जबकि अब से कुछ घंटों बाद मौनी अमावस्या के दूसरे अमृत स्नान पर 10 करोड़ लोग संगम में स्नान कर सकते हैं. एक दिन पहले से ही जिस तरह से प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. उससे उम्मीद यही जताई जा रही है कि मौनी अमावस्या पर इतनी ज्यादा भीड़ होगी कि अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. श्रद्धालुओं की इस भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन भी युद्धस्तर पर जुटा हुआ है.