अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात भारतीय सेना की. जिसने अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में प्रचंड प्रहार नाम से एक युद्धाभ्यास किया है. जिसमें सेना के तीनों अंग और उनके आधुनिक हथियार शामिल किए गए. जिन्होंने हर तरह के हालात में दुश्मन से निपटने की तैयारियों का अभ्यास किया इस आर्मी एक्सरसाइज में सेना के तीनों अंगों के अफसर भी शामिल हुए. जिन्होंने 3 दिनों तक चले इस युद्घाभ्यास की न सिर्फ समीक्षा की. बल्कि, तैयारियों पर भी संतोष जाहिर किया.