scorecardresearch

Criminal Procedure Identification Bill 2022: देशभर के अपराधियों की कुंडली ऐसे होगी तैयार, जानिए क्या कहता है अपराधियों की पहचान से जुड़ा बिल

अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों की पहचान जरूरी है. इसीलिए अरसे से राष्ट्रीय स्तर पर अपराधियों का डेटाबेस बनाने पर मंथन होता रहा है. इस दिशा में अब केन्द्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठा लिया है. सोमवार को लोकसभा में Criminal Procedure (Identification) Bill यानी दंड प्रक्रिया पहचान विधेयक, 2022 पेश किया गया. इसके तहत दोषियों, अपराधियों और हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान से जुड़े हर रिकॉर्ड रखे जाएंगे. देखिए रिपोर्ट.

The government introduced the Criminal Procedure (Identification) Bill in the Lok Sabha on Monday. The bill gives power to law enforcement agencies to collect, store and analyse physical and biological samples of criminals. Watch this show to know more about this new Bill.