scorecardresearch

जानें, कब तक तैयार हो जाएगी जोजिला सुरंग और क्या है इसकी खासियत

जोजिला टनल या जोजिला सुरंग की चर्चा हम पिछले साल से सुन रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को सुरंग के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. अपने इस दौरे के दौरान गडकरी ने ये दावा किया कि अगले साल के अंत तक जोजिला टनल का उद्घाटन हो जाएगा. 7 हजार करोड़ की लागत से बनाई जा रही जोजिला सुरंग 14.15 किलोमीटर लंबी होगी और समुद्र तल से 3,000 मीटर से भी अधिक ऊंचाई पर है. ये सुरंग नेशनल हाईवे नंबर 1A पर श्रीनगर-लेह रूट में बालटाल और मिनामर्ग को जोड़ेगी. इस रिपोर्ट में जानें इस सुरंग की खासियत.

Union Transport Minister Nitin Gadkari on Tuesday reviewed the construction work at the Zojila tunnel. The tunnel between Baltal and Minamarg on the Srinagar-Leh section will provide connectivity between Leh and Srinagar. Watch the video to know the features of this tunnel.