ऐक्शन और रोमांच से भरपूर ये तस्वीरें बिहार की राजधानी पटना से आई हैं. जहां पहली बार वायु सेना का एयर शो होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां करीब-करीब पूरी कर ली गई हैं. इन्हीं तैयारियों के तहत आज जेपी गंगा पथ के ऊपर एयर फोर्स की टीम ने फुल ड्रेस रिहर्सल किया. जिसमें शौर्य दिवस के मौके होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को परखा गया. इसी दौरान 1500 फीट की ऊंचाई पर लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए और फिर सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने भी आसमान में अपना दमखम दिखाकर लोगों को रोमांच से भर दिया.