अच्छी और सच्ची खबर की शुरुआत महाकुंभ के साथ. जिसका आज 38वां दिन है. इन 38 दिनों के भीतर 55 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ पहुंचकर संगम में स्नान कर चुके हैं. नौबत ये है कि महाकुंभ खत्म होने को है. लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही...जिसके चलते हर घंटे लाखों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के महाकुंभ पहुंचने से साफ-सफाई एक बड़ी चुनौती है. मगर इस चुनौती से निपटने के लिए करीब 16 हजार सफाई कर्मियों को मोर्चे पर लगाया गया है. जिन्होंने अब तक महाकुंभ के इस आयोजन को सफल बनाने में कैसे अहम भूमिका निभाई है. देखिए ये रिपोर्ट.