scorecardresearch

Assam Coal Mine Mishap: असम के कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने पहुंची सेना, देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात असम में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की. जहां, दीमा हसाओ की एक कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के लिए NDRF और SDRF के बाद सेना की टीम को भी बुला गया है. जो अपने गोताखोरों की मदद से खदान में फंसे मजदूरों की तलाश में जुटी हुई है. ये खदान मेघालय की सीमा के पास उमरंगसो शहर में है. जहां एक दिन पहले ये मजदूर खदान के अंदर गए थे. लेकिन अचानक पानी भरने से वहां फंस गए. जिन्हें सकुशल बचाने के लिए एक्सपर्ट की निगरानी में ये रेस्क्यू ऑपरेश चलाया जा रहा है.