आतंकियों की तलाश में ये मेगा सर्च ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के पुंछ में चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक मुठभेड़ के बाद से फरार आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इसीलिए सर्च ऑपरेशन में जुटे जवान पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके की घेराबंदी कर चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं. एक दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने सुरनकोट के लसाना गांव में तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बल पर हमला कर दिया. जिस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.