scorecardresearch

Gyanvapi ASI Survey Report: जहां मस्जिद वहां था एक भव्य हिंदू मंदिर, ज्ञानवापी पर आई ASI की रिपोर्ट में क्या कुछ सामने आया

देश का हर व्यक्ति जानना चाहता है कि ज्ञानवापी का सच क्या है. 2022 में कोर्ट के आदेश के बाद ASI ने ज्ञानवापी का सर्वे किया था, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आ गई है. ASI की रिपोर्ट का दावा है कि जिस जगह पर ज्ञानवापी मस्जिद है वहां पहले एक भव्य हिंदू मंदिर था. ASI ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सर्वे में उन्हें ऐसे ढेरों सबूत मिले जिससे ये साबित होता है कि पहले वहां मंदिर मौजूद था. ज्ञानवापी परिसर में 32 से ज्यादा शिलालेख मिले हैं जो पुराने हिंदू मंदिरों के हैं.

The Archaeological Survey of India (ASI) survey report of the Gyanvapi Mosque complex has concluded that a Hindu temple existed prior to the construction of the existing structure.