scorecardresearch

Assam Flood: सेना के जवानों ने बचाई मां और बेटे की जान, महिला बोलीं- दुआ करती हूं बेटा बड़ा होकर बने फौजी

सिर्फ सरहद की हिफाजत ही नहीं बल्कि देश में जहां कहीं भी लोग मुश्किल में होते हैं. हमारी सेना मदद के लिए आगे आती है. जिन्दगी बचाने के मिशन पर जी जान से जुट जाती है और जब सेना के जवान किसी मिशन मे होते हैं तो उसकी कामयाबी तय होती है. असम में बाढ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. दूसरी एजेंसियों के साथ सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. आज जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं, वो सेना के जज्बे की मिसाल है. इसे देखकर आपको अपनी सेना पर गर्व होगा. बाढ के पानी में एक मां अपने 6 दिन के बच्चे के साथ फंस गई थी लेकिन सेना ने बच्चे और परिवार सभी को बचा लिया. देखिए दिल को छूने वाली ये रिपोर्ट अच्छी खबर सच्ची खबर में...

Not only protecting the border, but wherever people are in trouble in the country. Our army comes forward to help. On the mission of saving lives, life gets busy and when the soldiers of the army are in a mission, then their success is decided. Lakhs of people have been affected by the floods in Assam. Watch more Videos.