रामनगरी अयोध्या(Ayodhya) में राम मंदिर(Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दीपोत्सव की रौनक दिखने लगी है, हर बार की तरह इश बार भी दीपोत्सव(Deepotsav) पर अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. लेकिन इस बार का दीपोत्सव(Deepotsav 2024) हाईटेक होने वाला है. जहां दीपकों और फूलों से राम मंदिर(Ram Mandir) को सजाया जाएगा, तो वहीं सरयू नदी(Saryu River) के तट पर राम की पैड़ी(Ram Ki Paidi) पर 600 फीट की ऊंचाई पर ग्रीन आतिशबाजी(green fireworks) भी देखने को मिलेगी. ये आतिशबाजी पूरी तरह से प्रदूषणमुक्त(Pollution Free) होगी. इसे पांच किलोमीटर दूर तक देखा जा सकेगा.