scorecardresearch

Chaitra Navratri के मौके पर हर तरफ हो रही मां की जय-जयकार, कल होगी कालरात्रि स्वरूप की पूजा, जानिए पूजन विधि

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात चैत्र नवरात्रि की जिसका आज छठा दिन है. आज मां कात्यायनी की पूजा देश के तमाम देवी मंदिरों और शक्ति पीठों में की गई. देवी दुर्गा के इस स्वरूप के दर्शन के लिए दिनभर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कल नवरात्रि के सातवें दिन देवी दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा होगी. ऐसे में मां के इस स्वरूप को कैसे प्रसन्न करें और किस चीज का भोग लगाएं. ताकि मां बुरी शक्तियों और काल से रक्षा करें.