scorecardresearch

Farmers' protest: कंटीले तार... सीमेंट और कंक्रीट की बैरिकेडिंग... पुलिस का कड़ा पहरा, देखिए किसानों के Delhi कूच से पहले ब़ॉर्डर पर किस तरह के हैं इंतजाम

सबसे पहले बात करते हैं किसानों की दिल्ली कूच की. पंजाब के किसान 13 फरवरी को दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने भी कमर कस ली है, हालात ना बिगड़े इसकी पूरी तैयारी की गई है. किसानों के दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए कई स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के तमाम ब़ॉर्डर पर पुख्ता तैयारी है, कड़ा पहरा. किसानों को रोकने के लिए सीमेंट और कॉन्क्रीट के बैरिकेड लगाए गए हैं. कंटीले तार बिछाए जा रहे हैं जिससे किसान दिल्ली में दाखिल ना हो सकें.

First of all, let us talk about the farmers' march to Delhi. Farmers of Punjab are preparing to march to Delhi on 13 February, but the government has also geared up, complete preparations have been made to ensure that the situation does not worsen. Arrangements have been made at many levels to prevent farmers from reaching Delhi.