scorecardresearch

Baidyanath Dham: पत्नी के साथ मिलकर युवक ने मां-बाप को कराई बाबा धाम की यात्रा, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

भारतीय संस्कृति में माता पिता की सेवा सबसे बड़ा धर्म माना जाता है...और इसके लिए हमेशा श्रवण कुमार की मिसाल दी जाती है. दृष्टिहीन मां बाप को कंधों पर उठाकर श्रवण कुमार ने तीर्थ यात्रा करवाई थी. ये कहानी है...लेकिन हकीकत में जब ऐसी तस्वीर सामने आई तो लोग हैरान रह गए. माता पिता को बहंगी पर उठाए इस बेटे की तस्वीर वायरल है, और सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त चर्चा है.. बिहार के रहने वाले चंदन कुमार ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बुजुर्ग मां बाप को बाबा धाम की यात्रा कराने का प्रण लिया. उन्हें लेकर मंदिर पहुंचे. इस कहानी के साथ जुडी है बाबा धाम की कांवड यात्रा. देखें सच्ची और अच्छी खबरें.

Bihar Man Chandan Kumar with his wife takes his parents to kawad yatra. He took them to the temple. Watch the video to know more.