सबसे पहले बात उस त्योहार की जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार होली का पर्व 14 मार्च को है. लेकिन उससे पहले ही देश में इसका खुमार दिख रहा है. ब्रज की होली तो देश ही नहीं. बल्कि विदेश तक में मशहूर है... हो भी क्यों ना... यहां बसंत पंचमी से ही होली का उत्सव शुरू जो हो जाता है. हालांकि आज विधिवत रंगोत्सव से होली का शुभारंभ हुआ. परंपरा के अनुसार आज लड्डूमार होली का दिन रहा. अभी आगे इसी तरह लट्ठमार और छड़ीमार जैसी होली का आयोजन भी होगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां विशेष व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा इस बार की होली में बाबा विश्वनाथ धाम और मथुरा में विराजमान नंदलाल का एक विशेष कनेक्शन भी जुड़ने जा रहा है.