scorecardresearch

डेढ़ साल में हजार करोड़ की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर, गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्ती

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का बुलडोजर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर बीतते दिन के साथ अपराधियों और माफियाओं की संपत्तियों पर बुलडोजर के जरिए कार्रवाई तेज होती जा रही है. मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद समेत 25 बड़े माफियाओं की करीब 950 करोड़ की संपत्ति को बाबा के बुलडोजर ने कुचल दिया है. यूपी के माफियाओं की संपत्ति पर दो तरह से बुलडोजर चलाया जा रहा है. एक गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध से जुटाई गई संपत्ति का ध्वस्त कर तो दूसरा सरकारी संपत्तियों और जमीनों पर कब्जा कर किए गए निर्माण का हटाकर संदेश साफ है कि इस सरकार में अपराधियोँ और माफियाओं की खैर नहीं है.

The bulldozer of the Yogi government in Uttar Pradesh is not taking its name to stop. With every passing day, the action on the properties of criminals and mafia through bulldozers is increasing. Baba's bulldozer has crushed the property worth about 950 crores of 25 big mafia including Mukhtar Ansari, Atiq Ahmed. Bulldozers are being run on the property of mafia of UP in two ways. One by demolishing the property collected from crime under the Gangster Act and the other by removing the construction done by occupying government properties and lands, the message is clear that criminals and mafia are not well in this government.