अगले साल से बंद होने जा रहे टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर की बिक्री साल 1893 से ही हो रही है. यानी 129 साल पहले ही अमेरिका की फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने इसे बाजार में उतार दिया था. 12 दशक से ज्यादा वक्त से हजारों करोड़ महिलाएं खुद और अपने बच्चों के लिए इसे इस्तेमाल कर चुकी हैं. वैसे 'बेबी पाउडर' से जुड़ा विवाद नया नहीं है. साल 2015 में ओवेरियन कैंसर यानी गर्भाशय कैंसर की पहली शिकायत सामने आई. जैकी फॉक्स नाम की एक अमेरिकी महिला की इस कैंसर से मौत हो गई. मौत से पहले इलाज के दौरान जैकी फॉक्स ने आरोप लगाया था कि जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर के इस्तेमाल की वजह से ही उन्हें गर्भाशय का कैंसर हुआ.
The sale of talc based baby powder, which is going to be discontinued from next year, is being done since the year 1893. That is, 129 years ago, America's pharma company Johnson & Johnson had launched it in the market.