आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ हो गया. नवरात्रि के पहले दिन का शुभारंभ के साथ मा दुर्गा के स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लंबी कतारें मंदिरों में देखने को मिली. आपको टीवी स्क्रीन पर कई जगहों की तस्वीरें दिखा रहे हैं. पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना की गई. मध्यप्रदेश का आगर मालवा हो या झारखंड का रजरप्पा मंदिर... यहां पर देवी मां के दर्शन के लिए भक्तों का जैसे सैलाब उमड़ पड़ा. नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही मंदिरों को भी सजाया संवारा गया है जिससे तीर्थ स्थलों की रौनक बढ़ गई. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्र के दौरान की गई पूजा से सभी संकटों से मुक्ति मिलती है.