scorecardresearch

Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की हो रही है शुरुआत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

अच्छी और सच्ची खबरों में आज सबसे पहले बात चैत्र नवरात्रि की. देश में इसका रंग दिखने लगा है. हर तरफ इसकी तैयारी हो रही है. 22 मार्च को घट स्थापना यानी कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी. 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा इसी दिन से शुरू होती है. इसलिए ये जानना बेहद जरूरी है कि घटस्थापना कैसे करें. इसके लिए शुभ मुहूर्त क्या है. पूजा की विधि के बारे में आपको हम बताएंगे. लेकिन साथ में एक गुड न्यूज भी आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि की शुरुआत से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को बड़ी सौगात मिली है. जहां उनके रहने के लिए एक भवन तैयार है. जिसका उद्घाटन भी हो गया है.

In the good and true news, today the first thing is about Chaitra Navratri. Its color has started showing in the country. Preparations are being made for this everywhere. Chaitra Navratri will start on March 22 with Ghat Sthapana i.e. Kalash Sthapana. The worship of different forms of Maa Durga starts from this day for 9 days.