scorecardresearch

Yamuna को जहरीला बना रहा केमिकल वाला पानी, देखिए साउथ Delhi के मीठापुर इलाके से हमारी ये Exclusive रिपोर्ट

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात GNT की उस मुहिम की जो दिल्ली में यमुना की सफाई से जुड़ी हुई है. इस मुहिम के तहत अभी तक हम आपको यमुना नदी के प्रदूषित के होने कारण और इसकी सफाई से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स दिखा चुके हैं. इसी कड़ी में आज हम एक ऐसी वजह की बात करेंगे. जो यमुना के प्रदूषित होने में प्रमुख मानी जा रही है. ये वजह है यमुना नदी से लगने वाले इलाकों में चलने वाली अवैध डाइंग यूनिट. जिनसे निकला केमिकल वाला पानी, दिल्ली की लाइफ लाइन यमुना को जहरीला बना रहा है देखिए हमारी ये Exclusive रिपोर्ट.