scorecardresearch

1 अक्टूबर से बदले पेंशन, ऑटो डेबिट, समेत ये 5 नियम, जानें

1 अक्टूबर से सिर्फ तारीख या महीना ही नहीं बदला है बल्कि वित्तीय और बैंकिंग से जुड़े कुछ कामकाज के तरीके भी बदल गए हैं. आज से कई नए नियम लागू हो गए हैं जिनको जानना अब बेहद जरूरी हो गया है. 80 साल से ज्यादा उम्र के पेंशनभोगियों को बड़ी राहत मिली है. अब उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाने के लिए पहले की तरह भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी. पहले की तरह बैंक मैनेजर के सामने जाकर साइन करने की जरूरत नहीं होगी. उसके बदले पेंशनभोगियों को हर साल डिजिटल माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाना होगा. जानें और क्या बदले नियम.

From today several rules have changed. These changes will affect your day-to-day financial matters. It is therefore important to be aware of these latest guidelines. From cheque book to auto payment, watch this report to know about the latest changes.