scorecardresearch

Chhath Puja 2022: नहाय-खाय से शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व छठ, तैयारियां हुई तेज

दिल्ली से लेकर बिहार समेत देशभर में इस महापर्व की तैयारियां चल रही हैं. हर जगह छठी मइया की आराधना के लिए भव्य इंतज़ाम किए गए हैं. घाटों की मरम्मत और साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है. इस महापर्व को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह है. पिछले दो साल से कोरोना वायरस के चलते इस पर्व को मनाने में खलल ज़रूर पड़ा लेकिन अब ये बात बीते समय की हो चुकी है. इस बार लोगों में छठ की आस्था अपने चरम पर है. पटना में कलाकारों और छात्रों ने छठ के मौक़े पर गंगा किनारे एक पेंटिंग बनाई है. ये पेंटिंग 21 फ़ीट लंबी है. वहीं झारखंड की राजधानी रांची में भी तैयारियां तेज़ हैं. वहां सीएम हेमंत सोरेन ने छठ घाटों की साफ सफाई का ख़ुद जायज़ा लिया. इस बीच दिल्ली में भी यमुना किनारे छठ का रंग जमने लगा है.

From Delhi to Bihar, preparations are going on for this great festival across the country. Everywhere, grand arrangements have been made for the worship of Chhathi Maiya. The work of repairing and cleaning the Ghats is going on in full swing. There is a lot of enthusiasm among the people regarding this great festival. For the last two years, due to the corona virus, there was a disturbance in celebrating this festival, but now it has become a thing of the past. This time the faith of Chhath is at its peak among the people. In Patna, artists and students have made a painting on the banks of the Ganges on the occasion of Chhath. This painting is 21 feet long. At the same time, preparations are in full swing in Ranchi, the capital of Jharkhand. There CM Hemant Soren himself took stock of the cleanliness of the Chhath Ghats. Meanwhile, in Delhi too, the color of Chhath has started getting frozen on the banks of Yamuna.