अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात ठंड की. पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है. पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी राज्यों तक तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की रही है. जिसके चलते आज सुबह दिल्ली का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले भी राजधानी का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 सालों में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा है. उधर, पहाड़ी राज्यों में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू चुका है. पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड के तेवर को देखते हुए मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.