संकट ओमिक्रॉन को लेकर है, लेकिन इस बीच कोराना के बढ़ते मामलों ने मुसीबत बढ़ा दी है. दिल्ली में 6 महीने बाद ऐसा हुआ कि 24 घंटों में कोरोना के 100 से ज्यादा मरीज सामने आए. ओमिक्रॉन की वजह से तीसरी लहर की आशंका देखते हुए ये आंकड़ा चिंता बढ़ाने वाला है.लेकिन डॉक्टर मान रहे हैं कि केस बढ़ने से घबराने की जरूरत नहीं है. गुड न्यूज ये है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए दिल्ली सरकार ने जीनोम सीक्वेसिंग का दायरा बढ़ा दिया है. देश और दुनिया में ओमिक्रोन के मामलों का हाल औऱ फिर आपको समझाएंगे दिल्ली और केद्र सरकार के इंतज़ाम, लेकिन उससे पहले ये बता दें कि सरकार सिर्फ इंतज़ाम कर सकती है, तैयारी आपकी हमारी ही काम आएगी . देखें सच्ची और अच्छी खबरें.
The increasing cases of Corona have increased the trouble. After 6 months in Delhi, it happened that in 24 hours more than 100 patients of Corona appeared. Given the possibility of a third wave due to Omicron, this figure is worrying. But doctors are agreeing that there is no need to panic due to the increase in the case.