ओमिक्रॅान है या डेल्टा है, ओमिक्रॅान क्या आखिरी वेरिएंट है कोरोना का. क्या डेल्टा को रिप्लेस करेगा ओमिक्रॅान. ये सारे ऐसे सवाल हैं जिसके जवाब में तमाम तर्क दिए जा सकते हैं. हाल में WHO की कोविड 19 टेक्निकल की हेड डॉ मारिया वान केरखोव ने दावा किया है जल्द ही डेल्टा को रिप्लेस कर देगा ओमिक्रॅान. हल्के लक्षण के कारण ओमिक्रॅान को उन्होंने बेहतर बताया है. हालांकि इसी के साथ उनका कहना है कि हमें ओमिक्रॅान को हल्के में नहीं लेना चाहिए. देखें सच्ची और अच्छी खबरें.
Is Omicron the last variant of Corona? Will Omicron replace Delta? Recently, Dr. Maria Van Kerkhove, head of WHO's Covid 19 Technical, has claimed that Omicron will soon replace Delta. Due to mild symptoms, she has described Omicron as better.