scorecardresearch

माता के मंदिरों में भक्तों का हुजूम, कल रखा जाएगा Ashtami और Navami का व्रत, जानिए कन्या पूजन का महत्व और मान्यताएं

देश उत्सव के रंग में रंगा है. उत्सव नवरात्रि का जिसका आज आठवां दिन है. अष्टमी और नवमी का दिन नवरात्रि के अहम दिनों में से है. ये वो दिन हैं जिस दिन कन्या पूजन का विधान होता है. आखिर कन्या पूजन का महत्व और मान्यताएं क्या हैं. इसके बारे में तो जानेंगे ही. आज अष्टमी तिथि शुरू भले ही हो चुकी है. लेकिन अष्टमी और नवमी का व्रत कल यानी 11 अक्टूबर को ही रखा जाएगा. नवरात्रि उत्सव के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखिये ये रिपोर्ट.