अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं और आपके पास 10 साल पुरानी डीजल या 15 साल पुरानी पेट्रोल कार है तो अब आप अपनी पुरानी कार को घर बैठे इलेक्ट्रिक व्हीकल में कनवर्ट करवा सकेंगे. दिल्ली सरकार पेट्रोल और डीजल की पुरानी कार को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है. परिवहन विभाग इसके लिए एनआईसी के साथ मिलकर एक सॉफ्टवेयर डेवलप कर रहा है. इसके जरिए पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में तब्दील करने वाली कंपनियों से लेकर प्रोडक्ट, खर्च और आरटीओ रजिस्ट्रेशन तक की जानकारी मिलेगी. जानें पूरी प्रक्रिया.
Delhites will soon be able to get their old diesel or petrol vehicles converted to electric by online process. Watch this show to know more about this story.