दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे और जीत के जश्न में शामिल हुए. पीएम ने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ ही दिल्ली के लोगों का भी शुक्रिया अदा की है और इस जीत को ऐतिहासिक बताया. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत यमुना मैया की जय के नारे के साथ की. एक के बाद पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस तक पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि आज दिल्ली में दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और सुकून भी है. उत्साह विजय का है, सुकून दिल्ली को आप-दा से मुक्त कराने का है.