scorecardresearch

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे की दस्तक, लोगों के ऊपर ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ने के साथ ही घने कोहरे ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में शीतलहर का सामना लोगों को करना पड़ेगा. साथ ही सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के कारण विजिबिलिटी में कमी दर्ज की जा सकती है.

Dense fog has knocked in several states of North India including Delhi-NCR as the cold increases. According to the Meteorological Department, people will have to face cold wave in many states in the next few days. Also, due to dense fog in the morning, a decrease in visibility can be recorded.