कोरोना को फतह करने की उम्मीदों के बीच ,डेंगू के डंक ने स्वास्थ्य सिस्टम को सोच में डाल दिया है. ये हाल तब है जब डेंगू एक मौसमी बीमारी है जिसके कारणों के बारे में सब जानते हैं. हमेशा की तरह सबसे ज्यादा डर दिल्ली में है जहां पिछले दो वर्षों की तुलना में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बारिश के बाद सितंबर के महीने में ही डेंगू के मामले आने शुरू होते हैं. चिंता की बात ये है कि इसी महीने दिल्ली में डेंगू का आंकड़ा 150 से ज्यादा हो चुका है. लेकिन डराने वाली बात ये है कि पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 60 मरीज सामने आए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
As India is close to win the war against COVID, another seasonal disease dengue is spreading fears. Delhi has reported a surge in dengue cases with over 150 cases reported in the month of September. Watch this report to know more about this story.