अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात महाकुंभ की. प्रयागराज में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनियाभर में है. देश ही नहीं विदेश से भी बड़ी तादाद में लोग संगमनगरी में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में अब पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी हिंदू श्रद्धालुओं का एक जत्था प्रयागराज पहुंचा है. जो हर-हर महादेव की धुन में रम गए हैं. वहीं महाकुंभ में मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकी इशिका तनेजा सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करती दिख रही हैं. लंदन में पढ़ाई करने वाली इशिका का झुकाव पिछले दिनों अध्यात्म की तरफ हुआ. इसके बाद उन्होंने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहकर आध्यात्म की राह पकड़ ली हैं. द्वारका-शारदा पीठाधीश्वर से गुरु दीक्षा लेने के बाद इशिका अब श्री लक्ष्मी बनकर सनातन का प्रचार-प्रसार कर रही हैं.