scorecardresearch

धनतेरस पर खरीद रहे सोना तो रखें इन बातों का ध्यान, देखें

आज दिन धनतेरस का है और खुशहाली की तस्वीर बाजारों में दिख रही है. क्योंकि धनतेरस के साथ ही रोशनी के महापर्व दिवाली की शुरुआत हो जाती है. आज खरीदारी को शुभ माना जाता है. लोग सोने-चांदी के साथ बर्तन घर लाते हैं. पूरे देश में धनतेरस पर खूब खरीदारी हो रही है. देश का कोना-कोना दिवाली के हर्षोल्लास में डूबा है. एक अनुमान के मुताबिक सामान्य दिनों में धनतेरस के दिन पूरे देश में 100 से 150 टन सोना बेचा जाता है. आज भी देश के तमाम बड़े शहरों में जबरदस्त खरीदारी हो रही है. भारत के घरों और मंदिरों में सोना ही सोना है. लेकिन यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि घरों में ज्यादा सोना रखने से आपके पास इनकम टैक्स का नोटिस भी पहुंच सकता है. यानी अगर आप बिना कोई इनकम सोर्स बताए घर में सोना रखना चाहते हैं तो इसकी एक लिमिट तय है. देखें ये रिपोर्ट.

Dhanteras festival is being celebrated all across the country today on November 2. With Dhanteras the five-day-long Diwali festivities began. The day is considered an auspicious day to buy gold. Meanwhile, very few are aware of rules about how much gold one can keep at his home. Watch this report.