scorecardresearch

हिंदुओं को एक करने और जात-पात मिटाने के लिए Dhirenda Shatri का अभियान, जानिए कहां पहुंची Baba Bageshwar Yatra

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की. जो अपने हजारों अनुयायियों के साथ आज से हिंदू एकता पदयात्रा पर निकले हैं. ये यात्रा 160 किलोमीटर का सफर तय करेगी. जो छतरपुर जिले से शुरू होकर ओरछा में राम राजा दरबार पर खत्म होगी. इस यात्रा के जरिए धीरेंद्र शास्त्री समाज में फैले भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाने के लिए लोगों को जागरुक करने की बात कह रहे हैं.