देश में होली का खुमार छाया हुआ है. कहीं रंग-गुलाल तो कहीं चिता भस्म से होली खेली जा रही है. काशी की विशेष होली में रंग-गुलाल के अलावा चिता-भस्म भी जमकर उड़े. मोक्षदायिनी काशी नगरी के मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर चिता की आग कभी ठंडी नहीं पड़ती और इसके बीच ही ये विशेष होली खेली जाती है.
Holi excitement is prevalent in the country. At some places Holi is being played with colors and gulal and at other places with pyre ashes.